कमरे में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव दुदही। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांसगांव के टोला नैनहां में मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे एक विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज जिले के पंचदेवरी चट्टी मठिया निवासी रमेश गिरी की बेटी मनीषा (23) की शादी विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बांसगांव के टोला नैनहां निवासी राहुल गिरि के साथ आठ माह पहले हुई थी। करीब दो माह पहले राहुल मजदूरी करने पूना चला गया। ससुराल वालों के अनुसार मंगलवार की दोपहर में मनीषा ने काफी देर तक पति से मोबाइल पर बात की। दोपहर बाद करीब तीन बजे जेठानी संगीता ने मनीषा के कमरे का फाटक बंद होने पर खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं आई। बगल के होल से अंदर देखा तो मनीषा का शव फंद से लटका हुआ था। घरवालों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। जानकारी होने पर पहुंची विशुनपुरा पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और थाने लेकर गई। वहां नायब तहसीलदार तमकुहीराज विकास सिंह की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस संबंध में एसओ विशुनपुरा आलोक कुमार सोनी का कहना है कि मृतका के पिता रमेश गिरि को सूचना दे दी गई है। अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
कमरे में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव