महिला अस्पताल परिसर से बिना नंबर की गाड़ी पकड़ी गई पडरौना। मंगलवार की देर शाम एसपी के निर्देश पर स्वाट टीम ने पडरौना शहर में स्थित महिला अस्पताल परिसर में एक लावारिस गाड़ी की छानबीन के लिए छापा मारा। बिना नंबर की इस गाड़ी के संबंध में छानबीन की जा रही है।
महिला अस्पताल परिसर में अगल-बगल के लोगों की भी गाड़ियां खड़ी रहती हैं। यहां लंबे समय से एक चार पहिया वाहन खड़ा देखकर किसी ने एसपी विनोद कुमार मिश्र को सूचना दी थी। अस्पताल परिसर में लावारिस गाड़ी की सूचना पर एसपी ने तुरंत स्वाट टीम को जांच का निर्देश दिया। देर शाम स्वाट टीम ने परिसर में पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की गई।
इस संबंध में कोतवाल पवन कुमार सिंह का कहना है कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पडरौना के ही एक व्यक्ति ने इस गाड़ी को कहीं से नीलामी में खरीदा था लेकिन जरूरी कागजात नहीं मिलने के कारण गाड़ी का नंबर आवंटित नहीं हो पाया। इसके चलते यह वाहन लंबे समय से महिला अस्पताल के परिसर में खड़ा था। फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है।
एसपी के निर्देश पर स्वाट टीम ने पडरौना शहर में स्थित महिला अस्पताल परिसर में बिना नंबर की गाड़ी पकड़ी गई