पराली जलाने पर पांच पर अर्थदंड, एक के खिलाफ केस दर्ज

पराली जलाने पर पांच पर अर्थदंड, एक के खिलाफ केस दर्ज



क्षेत्र भ्रमण के दौरान एसडीएम कप्तानगंज और एसओ ने की कार्रवाई
चार किसान सुधियानी और दो बेलभद्र छपरा गांव के

पडरौना कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के पांच किसानों पर अर्थदंड जलाने के जुर्म में ढाई-ढाई हजार का अर्थदंड लगाया गया है। इसके अलावा एक किसान के खिलाफ कप्तानगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। शनिवार को हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई एसडीएम व एसओ ने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पराली जलाने का मामला पकड़ में आने पर किया।
एसडीएम अरविंद कुमार और एसओ अनुज कुमार सिंह शनिवार को क्षेत्र में पराली जलाने के मामले की निगरानी के लिए निकले थे। इस दौरान सुधियानी गांव में चार किसानों के खेत में पराली जलाने का मामला सामने आया। पराली की राख खेत में ही पड़ी थी। इसके अलावा बेलभद्र छपरा गांव में एक किसान के खेत में पराली जलाई जा रही थी, जबकि एक के खेत में कुछ देर पहले ही जलाने के अवशेष मिले। इसके आधार पर सुधियानी गांव के किसान डोमा पुत्र विरधुन, रामकिशुन पुत्र सुंदर, अजीमुल्लाह पुत्र शेखावत व रामनगीना तथा बेलभद्र छपरा गांव निवासी अखिलेश के खिलाफ ढाई-ढाई हजार का अर्थदंड लगाया गया है। इसके अलावा बेलभद्र छपरा गांव के किसान जयगोविंद सिंह के खिलाफ कप्तानगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसडीएम ने बताया कि इस मामले की नियमित निगरानी कराई जा रही है।